गुहला चीका पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में राम रहीम को सजा सुनाए जाने को लेकर प्रशासन ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए किए पुख्ता इंतजामसेना की एक टुकड़ी पहुंची चीका और संभाला अपना मोर्चा इस बारे में जब थाना प्रभारी गयी तो उसने बताया की चीका शहर में पूरी शांति है। किसी भी स्तिथि से निपटने की लिए हम त्यार है। सुरक्षा को मद्दे नजर रखते हुए हमने सेना की टुकड़ी गुहला चीका में बुलाई है। थाना प्रभारी में बताया कि गुहला चीका में शांति बनी हुई है।