टोहाना-
राजकुमार सैनी टोहाना में कार्यकर्ता सममेलन के बाद पत्रकारों को हास्य व्यंग्य में दिया हर सवाल का जवाब राजकुमार सैनी ने किसी भी पार्टी को नहीं छोड़ा
सुभाष बराला के ब्यान पर जवाब देते हुए देश के मुखिया पर भ्भी किया व्यंग कहा इतना केरक्टरफुल है क्या कहंू??
आम आदमी पार्टी पर किया कटाक्ष कहा – दिल्ली में कई आम बेच गई, हरियाणा में भी बेेचेगी आम
भुपेन्द्र सिंह हुडडा की 5-10 की टिप्पणी है तिहाड़ मेंं एक बन्दा चाहिए ताश खेलने के लिए, दो पहले से ही है
इनेलो तो निपट ही गई न ही उसमें जन रहा न ही धार,
राजकुमार सैनी जैसे बहुत आए ओर चले गए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के इस ब्यान पर सैनी ने चुप्पी साध ली, सैनी ने कहा कि बराला साहब के संस्कार ही ऐसे है उस पर वे कुछ नही कहेंगे। सैनी टोहाना में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने मिर्च मंडी में एक जनसभा को भी संबोधित किया। सैनी का टोहाना पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया तथा उन्हे मोटरसाईकिलों के काफिले के साथ रैली स्थल पर लाया गया। सैनी की जनसभा में अनेक लोगों ने राज्यसभा को चोर दरवाजा बताते हुए उसे बंद करने की मांग की। सैनी ने कहा कि जिन लोगों को जनता पंच तक नही बनाना चाहती वे लोग मंत्री बनकर बैठ जाते है। इस दौरान सैनी ने इनेलो की फूट पर बोलते हुए कहा कि इनेलों में अब कुछ जनाधार नही बचा है उन जन खिसक चुका है । सैनी ने हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि अब उनके कुछ ही दिन शेष बचे है वो भी कुछ दिन बाद तिहाड में जाकर पहले बैठे दो लोगों के साथ सांझा करेंगे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here