राष्ट्रीय जनशक्ति मंच हरियाणा द्वारा भिवानी मंदिर चीका में हल्का गुहला मैं मौजूद सभी राजनीतिक दलों के संभावित उम्मीदवारों की बैठक का किया गया आयोजन ।
नशे के खिलाफ चलाए गए राष्ट्रीय जनशक्ति मंच की मुहिम में दे राजनीतिक दल अपना सहयोग – सुरेन्द्र बंसल
गुहला चीका 
जैसे-जैसे  विधानसभा चुनावों का  समय नजदीक आता जा रहा है  ठीक उसी प्रकार  राजनीतिक दलों के  संभावित उम्मीदवार भी हल्का  गुहला से  चुनावी मैदान में उतरने के लिए  पूरी तरह जद्दोजहद  कर रहे हैं  इस दौरान  बढ़ते नशे के कारोबार पर भी और समाज में फैली बुराइयों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए राष्ट्रीय जनशक्ति मंच हरियाणा द्वारा पूरी तरह से कमरकस कर विधानसभा चुनावों के दौरान नशे के कारोबार को बढ़ावा देने वाले उम्मीदवारों पर खास तौर पर नजर रखी जाएगी इसी कड़ी में जुड़ते हुए आज
राष्ट्रीय जनशक्ति मंच हरियाणा द्वारा  भिवानी मंदिर चीका में सभी राजनीतिक दलों के  हलका गुहला से विधानसभा चुनाव में संभावित उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाने वाले सभी   जनप्रतिनिधियों की एक बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में राष्ट्रीय जनशक्ति मंच हरियाणा द्वारा समाज में फैली बुराइयों के बारे में बताते हुए कहा कि  चुनाव के दौरान नशे  पर रोक लगाने व नशे को फैलाने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान में ज्यादा से ज्यादा संख्या में राजनीतिक दल सहयोग करें ताकि  सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म किया जा सके व समाज में फैले नशे के कारोबार,दहेज ,भ्रूण हत्या व महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचारों के खिलाफ लड़ना व सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के लिए राष्ट्रीय जनशक्ति मंच के संस्थापक सुरेंद्र बंसल ने सभी राजनीतिक दलों के संभावित उम्मीदवार से आग्रह किया है कि उनका साथ दें और इन बुराइयों को जड़ से खत्म करने के लिए उनका सहयोग करें । इस दौरान उन्होंने बताया कि अगर कोई राजनीतिक दल या उसका उम्मीदवार चुनाव के दौरान नशे के कारोबार को बढ़ावा देता है तो उसके खिलाफ राष्ट्रीय जनशक्ति मंच हरियाणा द्वारा उस उम्मीदवार का पुरजोर विरोध किया जाएगा और जिस भी राजनीतिक दल से चुनाव लड़ने की कोशिश करेगा राष्ट्रीय जनशक्ति मंच उस पार्टी के पदाधिकारियों को उस उम्मीदवार के खिलाफ कार्रवाई करने लिए शिकायत भी करेंगे। इसके साथ-साथ बैठक में मौजूद संभावित उम्मीदवारों और आजाद उम्मीदवार के तौर पर विधानसभा चुनावों मे अपनी ताल ठोकने वाले संभावित उम्मीदवार मौजूद रहे और राष्ट्रीय जनशक्ति मंच द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक बुराइयोंं के खिलाफ  आंदोलन में सहयोग करनेे का पूर्ण आश्वासन दिया । 
इस अवसर पर राष्ट्रीय जनशक्ति मंच के संस्थापक डॉ सुरेंद्र बंसल एडवोकेट सुखचैन सिंह  प्रधान ,रीना देवी खेड़ी गुलाम अली नंबरदार विमल सिंह, स्वर्ण सिंह भटवाड़ा राय सिख समाज , सुरेन्द्र गागट  ,ओमताराम ,जयप्रकाश बलबेड़ा, कहर सिंह पूर्व सरपंच, नायब सिंह हरिगढ़ कंगन व अन्य राजनीतिक दलों के और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here