पटियाला के नाभा रोड पर भाखड़ा नहर में सुसाइड करने आए व्यक्ति को गोताखोरों ने जीवित निकाल लिया उसके पास एक सुसाइड नोट बरामद हुआ व्यक्ति का नाम कुलविंदर है और खुदकुशी करने के लिए नाभा रोड भाखड़ा नहर में छलांग लगा दी गोताखोरों ने इसे जीवित निकाल लिया इसके पास से एक सुसाइड नोट भी निकला हुआ है
वहीं गोताखोर शंकर भारद्वाज ने बताया कि यह लड़के का नाम कुलविंदर है यहां सुसाइड करने के लिए आया था हमारी टीम ने देखा और इसे नहर से निकाल लिया हम पंजाब सरकार से मांग करते हैं कि कई बार गोताखोर लोगों को निकालते हुए खुद डूब जाते हैं उनके परिवार की भी सहायता करें पंजाब सरकार इस व्यक्ति को निकाल कर हमारे हॉस्पिटल लेकर जा रहे हैं और पुलिस को भी सूचना दे दी गई है और इसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है