टोहाना हरियाणा – टोहाना के गांव जमालपूर में नहर का 100-120 फुट किनारा क्षतिग्रस्त, किसानों के अनुसार लगभग 10 एकड फसल का हुआ नुकसान, पर विभाग का कहना नहीं हुआ कोई नुुकसान 
उपमण्डल की फतेहाबाद डिस्टूब्युटरी नहर का किनारा टूटा, विभाग व किसान नुकसान को लेकर भिन्न राय पर, नहरी विभाग जेई ने मौके पर पहुच कर पानी रूकवा गया। विभाग के अनुसार सुबह सवेरे की घटना वही किसान बता रहे है देर रात की घटना। 

गांव जमालपूर में फतेहाबाद डिस्टूब्यूटरी कहे जाने वाली नहर का किनारा टूट गया जिससे आस-पास की 10 से 15 एकड में भ्पानी भर गया। इसके टूटने के समय व नुकसान को लेकर किसान व विभाग के कर्मचारी एकमत नहीं है। पिडित किसान प्रेम सैनी ने बताया कि देर रात को यह किनारा टूट गया जिसकी वजह से उनकी जीरी की पौध, ज्वार, पशुओं का जारा, सब्जी व नलकुप का नुकसान है। उनका कहना है कि पानी ऐसा है जैसे बाढ आ गई हो। वही विभाग के जेई राजा राम का कहना है कि सुबह सवेरे की यह घटना है यहां एक सुखा पेड था जिसकी वजह से ये कटाव हुआ। उन्होने इस कटाव की चौडाई 100 से 120 फुट की बताई है। 
पीछे से इस नहर का पानी रूकवा दिया गया है। वही नुकसान को लेकर उनका कहना है कि नुकसान कोई नहीं हुआ जहां पानी गया है वो नहरी विभाग की ही जमीन है। 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here