2 10 600x330

11 जून को सीएम विंडो, मुख्यमंत्री व एसपी विजिलेंस को भेजेंगे शिकायत : नरेश कुमार

आरोप : भ्रष्टाचार मामले में सुर्खियों में रहती है नगर परिषद

कैथल। एंटी करप्शन आर्गेनाईजेशन के हरियाणा प्रभारी नरेश कुमार ने आरोप लगाया कि एंटी करप्शन आर्गेनाईजेशन द्वारा सरकारी कार्यालयों के बाहर भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए लगाए गए विजीलेंस के टोल फ्री नंबर सभी कार्यालयों को छोड़कर नगर परिषद कार्यालय द्वारा उतार दिया गया है, जिससे साफ जाहिर होता है कि परिषद भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है।

उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच करवाई जाएगी की आखिर विजीलेंस का टोल फ्री नंबर बैनर क्यों उतारा है, इसकी शिकायत मंगलवार 11 जून को सी.एम. विंडों में शिकायत के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व एस.पी. विजीलेंस को भी शिकायत भेजी जाएगी, ताकि बैनर उतारने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सके।

जिला कार्यालय में बैठक को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए हरियाणा प्रभारी नरेश कुमार ने कहा कि आर्गेनाईजेशन द्वारा विजीलेंस विभाग के सहयोग से जिले में सरकारी कार्यालयों के बाहर विजीलेंस के टोल फ्री नंबर अंकित करने की मुहिम चलाई हुई है, जिसके तहत सरकारी कार्यालयों के अंदर व बाहर टोल फ्री नंबर के बैनर अधिकारियों की मौजूदगी में लगाए गए थे। लेकिन नगर परिषद कार्यालय में प्रवेश करते ही दीवार पर लगाया गया बैनर कुछ दिनों से गायब है, जिससे साफ होता है कि बैनर को जानबूझकर उतारा गया है, ताकि कोई भी भ्रष्टाचार की शिकायत विजीलेंस विभाग को न कर सके। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर परिषद कार्यालय शुरू से ही भ्रष्टाचार मामले को लेकर सुर्खियों में रहा है और मौजूदा समय में भी सिटी स्कवेयर भ्रष्टाचार मामला परिषद की पोल खोल रहा है।

जांच कर दोबारा अंकित करवाएंगे नंबर : बलबीर सिंह

विजीलेंस सब-इंस्पैक्टर कैथल बलबीर सिंह ने कहा कि नगर परिषद कार्यालय में विजीलेंस विभाग का अंकित किया गया टोल फ्री नंबर क्यों हटाया गया है, इसकी जांच की जाएगी और जल्द ही दोबारा नया टोल फ्री नंबर अंकित करवाया जाएगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here