गुहला चीका लोकसभा चुनावी क्षेत्र से रॉकी मित्तल चुनावी मैदान में उतरने के लिए करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात 
जिला कैथल से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला है बाहरी होने का लगाया आरोप
चीका के  वार्ड नंबर  5  में सतपाल जिंदल के घर पहुंचे एक और सुधार कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रॉकी मित्तल का चीका में पहुंचने पर वार्ड 5 के लोगों ने किया फुल माला पहनाकर भव्य स्वागत । जानकारी देते हुए हिंदू युवा वाहिनी के जिला संयोजक नरेंद्र जिंदल अश्वनी भार्गव जिला प्रभारी हिन्दू वाहिनी ने बताया कि आज चीका के वार्ड नंबर 5 में सतपाल जिंदल के निवास स्थान पर एक और सुधार कार्यक्रम प्रोजेक्ट डायरेक्टर रॉकी मित्तल  ने शिरकत की । उन्होंने बताया कि हल्का गुहला में बढ़ते नशे के कारोबार ओं पर रोक लगाने के हेतु हल्का गुहला में पुलिस प्रशासन के सहयोग से दिन प्रतिदिन नशेड़ी ओं और नशा तस्करों को पकड़ा जा रहा है और नशे को जड़ से मिटाने के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार के अभियान चलाए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि हल्का गुलहा की जनता कि बरसों पुरानी मांग है की गुहला में भी रेलवे लाइन का विस्तार किया जाए ताकि जनता उसका फायदा उठा सकें यहां तक की उन्होंने रॉकी मित्तल के समक्ष बस सब डिपो की मांग करते हुए कहा कि हर बार राजनेता बड़े-बड़े वादे करते हैं और हल्का की जनता को बहला-फुसलाकर अपना वोट बैंक पक्का कर लेते हैं उन्होंने यह भी कहा कि राजनेता वोट तो ले जाते हैं लेकिन जनता की समस्याएं ज्यों की त्यों बनी रहती है । हिंदू वाहिनी के सदस्यों द्वारा रॉकी मित्तल के समक्ष स्टेट हाईवे को लेकर भी विचार विमर्श किया गया उन्होंने कैथल और पटियाला को लिंक करने वाले हाईवे की खस्ता हालत को देखते हुए जल्द से जल्द  दुरस्त करवाने के लिए भी गुहार लगाई क्योंकि आए दिन कैथल की मेन सड़क पर दुर्घटनाओं से आम जनता की जान पर बनी रहती है कई बार तो बड़ी दुर्घटनाओं से कई जाने जा चुकी हैं बावजूद इसके अभी तक टूटी पड़ी सड़क की ओर प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों का कोई ध्यान नहीं मीडिया से बात करते हुए एक और सुधार कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रॉकी मित्तल ने लोकसभा चुनावों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अबकी वह  प्रधानमंत्री  नरेंद्र  मोदी से  अबकी बार जिला कैथल से रॉकी मित्तल लोकसभा चुनाव कुरुक्षेत्र से लड़ने के लिए कहेंगे  और मेहनत करेंगे । जिला कैथल से पहली बार कोई लोकसभा सीट के लिए नामांकन करेगा उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अगर वह लोकसभा चुनाव जीतते हैं तो वह कैथल सहित लोकसभा क्षेत्र का विकास बेहतर तरीके से करेंगे । उन्होंने कहा है कि अब की बार जिला कैथल की जनता धोखा खाने के मूड में नहीं है और पहली बार जिला कैथल की तरफ से कोई लोकसभा चुनाव क्षेत्र उतरेगा ।
रॉकी मित्तल ने जिंदल परिवार पर भी वादाखिलाफी का लगाया आरोपउन्होंने नवीन जिंदल व ओम प्रकाश जिंदल पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिंदल परिवार द्वारा जनता को गुमराह करने के आरोप लगाते हुए कहा कि नवीन जिंदल व ओम प्रकाश जिंदल जनता के बीच आकर बड़े-बड़े फैक्ट्रियों खोलकर लोगों को रोजगार देने के बड़े-बड़े दावे किया करते थे लेकिन कहां गए उनके दावे उन्होंने नवीन जिंदल पर भी तंज कसते हुए कहा कि उनके समय में गरीब कन्याओं को शगुन रूपी जो राशि प्रदान की जाती थी वह भी सरकार की ग्रांट के माध्यम से गरीब कन्याओं के परिवारों को दी जाती रही है उन्होंने कभी भी अपनी जेब से नहीं किया खर्च । अगर ऐसा होता तो जिंदल परिवार द्वारा लोकसभा कुरुक्षेत्र से चुनाव हारने के बाद गरीब परिवारों की कन्याओं को शगुन राशियां क्यों नहीं दी गई ।
 रणदीप सुरजेवाला को बताया बहरी आदमी
मित्तल द्वारा जिला कैथल के भावी राजनीता रणदीप सुरजेवाला पर तंज कसते हुए कहा कि रणदीप सुरजेवाला हमेशा से ही अपने आप को कैथल परिवार का सदस्य बताते रहे उन्होंने जींद में जाकर जींद को गृह जिला चुनाव लड़ने के लिए जिला कैथल को छोड़ कर चले गए इससे साबित होता है की बाहर वाले तो बाहर वाले ही होते हैं उन्होंने  राजनीति में हो रहे जिला कैथल की जनता के साथ लूट नहीं होने दी जाएगी ।
 पत्रकार वार्ता के दौरान एक और सुधार कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रॉकी मित्तल द्वारा जानकारी दी गई कि हल्का गुहला से पंजाब हरियाणा स्टेट हाईवे जो कैथल से चीका होते हुए पंजाब के जिला पटियाला तक जाता है जनता को  भारी समस्या  का सामना करना पड़ता है  जब वह उस स्टेट हाईवे पर अपना वाहन चलाते हैं  जिसका शिकार वह खुद भी हुए हैं उसका भी बेहतर तरीके से विकास करवाया जाएगा जिसको लेकर वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बात करेंगे और जल्द ही सड़क का निर्माण हेतु विचार-विमर्श करेंगे ।
जींद में हो रहे उपचुनाव को लेकर भी रॉकी मित्तल ने बताया कि चुनावों में भाजपा भारी बहुमत से विजय घोषित होगी और उन्होंने कहा कि भाजपा ने पहली बार एक नए चेहरे को चुनावी मैदान में उतारा है उससे डरते हुए चुनावी क्षेत्र में बड़े-बड़े दिग्गजों को अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों ने उम्मीदवारों को उतारा है इसका मतलब यह है कि कांग्रेस के पास भी लोकल कोई उम्मीदवार नहीं था जिससे उन्होंने रणदीप सुरजेवाला जैसे राष्ट्रीय नेता कांग्रेस  भी उस चुनाव में शामिल हैं । इस अवसर पर के हिंदू वाहिनी के सदस्यों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here