कैथल-सुरेंद्र गर्ग (बिटटू) मिशन मोदी अगेन पी एम प्रदेश प्रवक्ता हरियाना ने की प्रेस वार्ता।माता गेट स्तिथ बर्फ़ानी सेवा मण्डल के कार्यालय में की  प्रेस वार्ता
भाजपा पार्टी हाई कमान से किया निवेदन
कि मेरे कार्य को देखते हुए मुझे कुरुक्षेत्र लोकसभा से चुनाव लड़ने का  दिया जाए मौका
मुझे पूरा विश्वास ही नही दृढ संकल्प है।
 यह  सीट मैं पार्टी हाईकमान को दूंगा जीत कर ।सुरेंद्र उर्फ बिटटू ने प्रेस वार्ता में कहा कि वर्ष1994 में जब मैंने वार्ड का चुनाव लड़ा तो संयोग से श्री मनोहर लालजी खट्टर कैथल आये हुए थे।उस समय हरियाणा भाजपा के संगठन महामंत्री थे।उन्होंने मुझे भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई।।
1994 में मुझे भाजपा जिलामंत्री बनाया। मेरे कार्य को देखते हुए श्री मनोहर लाल जी ने मुझे जिला सदस्यता प्रमुख की जिम्मेवारी दी जिसको मैंने बेखूबी से निभाया।।फिर मुझे जिला मीडिया प्रमुख की जिम्मेवारी दी।।मेरी निष्ठा को देखकर वर्ष2003 में माननीय श्री रामप्यारे पाण्डे जी क्षेत्रीय संगठन महामंत्री जी ने मुझे जिला कैथल महामंत्री की जिम्मेदारी दी। 
जो मैंने वर्ष2003 से 2010 तक जिला महामंत्री का कार्य ईमादारी से किया।।माननीय मनोहर लाल जी जब 2010 में अंत्योदय के राष्ट्रीय अध्य्क्ष बने तो उन्होंने मुझे कैथल जिला का अंत्योदय का संयोजक बनाया।।अब मैं कैथल जिला में आजीवन सहयोग निधि की पिछले 3 वर्षों से जिम्मेदारी निभा रहा हूँ।।मैं 25 वर्षों से लगातार भाजपा संगठन का कार्य पूरी निष्ठा एवं लगन से कर रहा हूँ।
 राजनीति के साथ साथ बर्फ़ानी सेवा मण्डल धार्मिक संस्था का मैं पिछले25 वर्षों से चैयरमैन हूँ।।जो कि अमरनाथ जी मे लंगर के साथ साथ सामाजिक कार्य मे बढ़चढ़ कर भाग लेती है।कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में करीब 25 ब्रांच बर्फ़ानी सेवा मण्डल की पिछले 25 वर्षों से बनी हुई है। जहाँ पर हमारे हजारों कार्यकर्ता बर्फ़ानी सेवा मण्डल से जुड़े हुए हैं।।
मैं भाजपा पार्टी हाई कमान से निवेदन करता हूँ कि मेरे कार्य को देखते हुए मुझे कुरुक्षेत्र लोकसभा से चुनाव लड़ने का मौका दिया जाए।।मुझे पूरा विश्वास ही नही दृढ संकल्प है कि यह  सीट मैं पार्टी हाईकमान को जीत कर दूंगा।।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here