कैथल एक शाम महाराजा अग्रसैन जी नाम कार्यक्रम में रहेगा विशाल हास्य कवि सम्मेलन।
कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत शिरकत करेगे।
यह जानकारी सभा के प्रैस प्रवक्ता हिमांशु गर्ग ने दी। गर्ग ने बताया की आगामी 2 दिसम्बर को होने वाले कार्यक्रम को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक सभा के प्रधान रवि भूषण गर्ग की अध्यक्षता में सम्पन हुई। हिमांशु गर्ग ने कहा की 2 दिसम्बर को होने वाला कार्यक्रम भाई उधम सिंह किले पर होगा और यह कार्यक्रम शाम 6 बजे से आरंभ होकर देर रात तक यह कार्यक्रम चलेगा उसके उपरांत भंडारे की व्यवस्था रहेगी इस कवि सम्मेलन में सुदीप भोला , राजेश चेतन , गजेन्द्र सोलंकी एवम् रितु गोयल . विशेष रूप से उपस्थित रहेगी उन्होंने कहा की कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए विशेष पंडाल को विशेष रूप से गया सजाया पूरा पंडाल को दुधिया रोशनी से नहलाया जाएगा कार्यक्रम में वी आई पी लोबी बनाई जाएगी महिलाओ को बैठाने की अलग व्यवस्था होगी गर्ग ने कहा की कार्यक्रम में मुखातिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत शिरकत करेगे.कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध उधोगपति सतीश बंसल करेगे.कार्यक्रम में सम्मानीय अतिथि के रूप में महेंद्र गोयल विधायक रोहिणी एवं समाजसेवी मुकेश गर्ग लाडवा उपस्थित रहेगे.
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुशीला सराफ,डॉक्टर डी.पी.गुप्ता,डॉक्टर विजय आर्य,विजय गुप्ता,रामनिवास मितल,सुरेन्द्र सिंगला,पारस मितल,साकेत मंगल एडवोकेट,कृषण बंसल,रवि मित्तल,कृषण बंसल,डॉक्टर जसजीत सिंह मौजूद रहेगे.हिमांशु गर्ग ने बताया की कार्यक्रम में फ्री लक्की ड्रा कूपन के माध्यम चार इनाम निकले जायेगे जिसमे पहला ईनाम 165 लीटर फ्रीज,दूसरा ईनाम ओवन,तीसरा ईनाम रेंजर सीईकिल एवं चोथा ईनाम मिक्सी कम ग्राइंडर रहेगा.कार्यक्रम का आरम्भ सांस्कृतिक कार्यक्रम के आरम्भ से होगा.गर्ग ने बताया कार्यक्रम में सभा के द्वारा सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओ को सम्मानित किया जायेगा.