एस सी, ए की बहाली की बहाली की मांग।कैथल के जवाहर  पार्क में हुए एस सी, समाज के लोग हुए इकठा।और कि बैठक।
अलग अलग तख्तियां पर  स्लोगन लगा कर किया शान्तिप्रिय रोड मार्च ।
लघु सचिवालय पहुच प्रशाशन को अपनी मांगों का सौपा ज्ञापन।
एस सी , ए समाज की महत्वपूर्ण बैठक   कैथल के   जवाहर पार्क में  हुई जिसमें ऐसी समाज के जिले के  काफी गणमान्य व्यक्तियों ने विशेष तौर पर शिरकत की ।इस मीटिंग का उद्देश्य एस सी,ए और बी का विभाजन करवाना था कुछ विशेष जातियों को छोड़कर ऐसी जाति में काफी जातियां पिछड़ती जा रही हैं। और उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है जिसमें मुख्य रूप से बाल्मीकि, धानुक समाज, डेहा, सिख मजहबी सेसी इत्यादि जातियों को आरक्षण का बिल्कुल भी लाभ नहीं मिल रहा है।शिव कुमार ने कहा कि एस सी, ए और बी बहाल करवाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ।। इस मीटिंग की अध्यक्षता शिव कुमार सिसला  प्रदेश संगठन सचिव ने की।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here