हरियाणा के सी एम के रोड़ शो को लेकर जिले की राजनीति में आई गर्माहट।
29 नवंबर को आदरणीय मुख्यमंत्री के रोड शो के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राव सुरेंद्र सिंह ने अपने निवास पर शहरी कार्यकर्ताओं की बुलाई मीटिंग ।
अधिक से अधिक संख्या में पहुचने का व शो को कामयाब करने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को किया आह्वान।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जिले में इसी माह की 29 तारीख को होने वाले पहले रोड़ शो को लेकर एक बार फिर जिले की राजनीति में गर्माहट आ गई है।शो की अपार सफलता के लिये कार्यक्रम तय होने के साथ ही भाजपा नेताओं की बैठकों का दौर शुरू हो चुका है।रोड़ शो के दौरान जहाँ मुख्यमंत्री जिले की जनता को को सौगातों से जोलिया भरेंगे।वही दो जन सभाओ को संबोधित करेंगे।काफी समय से खामोश बैठे भाजपाइयों में एकाएक सी एम के आगमन से नए जोश का संचार होगा।
मुख्यमंत्री का रोड़ शो लगभग दो से अढ़ाई किलोमीटर लंबा होगा और इस दौरान विभिन्न शहर की मुख्य धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा।
मुख्यमंत्री मनहोर लाल का शो दोपहर 2 बजे से भाई उदय सिंह किले से शुरू होकर पार्क रोड़, पेहोवा चोक नर्वाणिया बिल्डिंग में समापन होगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here