टोहाना हरियाणा – नई शिक्षा निति लाने का स्वागत पर इसमें ख्खामियों पर विरोध में निजी स्कूल बताया कुछ शर्ते को तुगलगी फरमान
कैसे स्वीकार करे की कोई आठवी पास बनेगा स्कूल कमेटी का प्रधान, निजी स्कूल एकजुट उतरे विरोध पर, कोर्ट में स्वीकार हुई याचिका, पर सड़क पर आन्दोलन करने व स्कूल को लॉक आउट करने से भी पीछे नही हटेगे – बलदेव सैनी, चेयरमैन स्कूल संघ शिक्षा निति विचार विर्मश कमेटी चेयरमैन
शिक्षा निति में मुलभुत बदलाव के लिए नई शिक्षा निति के प्रस्ताव को लाया जा रहा है जिसको लेकर विभाग की और से सुझाव भ्भी आंमत्रित किए जा रहे है । वर्षो बाद यह शिक्षा निति लाई जा रही है इसका स्वागत करते हुए इसमें खामियों पर निजी स्कूल संचालक व युनियन एकजुट होती दिख रही है जिसको लेकर स्कूल संघ शिक्षा निति विचार विमर्श बनाया गया है जिसके चैयरमैन बलदेव सैनी इस विषय पर अपनी बात बेबाक रखते हुए कहते है नई शिक्षा निति लाने का स्वागत है पर इसकी खामियों पर चुप नहीं बैठगे उन्होनें बताया कि इस निति में एक कॉलम है कि स्कूल की सोसाइटी का प्रधान वहां का स्थानिय सरंपच या वार्ड का पार्षद है जो उनहें स्वीकार नहीं है। इसके विरोध में है जिसके लिए उन्होने कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है कोर्ट ने उनकी याचिका मजूर कर ली है। इसके साथ ही उनका कहना था कि वो सड़क पर आन्दोलन करने के साथ स्कूल पर तालाबन्दी करने से भी पीछे नहीं हटेगे।