टोहाना- जाखल पुलिस की नशा तस्करों पर बडी कार्रवाई। हजारों की संख्या में नशे की गोलियों सहित तीन युवक काबू। एक आरोपी टोहाना व दो जिला कैथल के रहने वाले। आरोपियों के कब्जे से 5900 नशीली गोलियां बरामद। 
नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के अभियान के तहत जाखल पुलिस ने बडी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने तीन नशा तस्करोंं को हजारों नशीली गोलियों सहित काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नशा अधीनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच  में जुट गई है। 
जानकारी अनुसार जाखल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नशा तस्करी के मामले में म्म्मयोंद निवासी जितेंद्र को 900 गोलियों सहित काबू किया था। पूछताछ में आरोपी के क ैथल जिला निवासी संदीप का नाम बताया जिससे2 हजार गोलियां बरामद की। संदीप से पूछताछ पर पुलिस ने ब्रजेश को काबू किया जिससे तीन हजार गोलियां बरामद हुई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here