गुहला चीका हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुहला चीका के गांव सीवन में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विपक्षी पार्टियोंं को आड़े हाथों लिया और जमकर विपक्षी पार्टियों पर बरसे। मनोहरलाल खट्टटर ने कहा केंद्र और प्रदेश सरकार ने पिछले 5 साल में जनता की हितों की रक्षा के लिए के कार्य किए हैंंं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पढ़े लिखे और योग्य व्यक्ति उसकी योग्यता अनुसार नौकरी मिल रही है उन्होंने सबसे अहम बात यहांंं यह कहींं कि हमने प्रदेश के 60 हजार युवाओं को नौकरी नहींं दी बल्कि युवाओं ने अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी ली है । पिछली सरकारोंं मे पैसे और सिफारिश के कारण योग्य युवाओं नौकरी नहींं मिलती थी जिस कारण युवाओं का पढ़ााई की ओर ध्यान नहीं था योग्य और पढ़ा लिखा व्यक्ति नेताओं के पीछे घूमता था । हमने तो पिछली सरकारों का यह सिस्टम समाप्त किया है। जैसे ही हमने युवाओं को उनकी योग्यता अनुसार नौकरी दी तब से युवाओं का रुझान पढ़ाई की तरफ बढ़ा है जिस कारण प्रदेश के सभी स्कूलों और कोचिंग सेंटरों में युवाओं की संख्या बढ़ी है । इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर तंज कसा और जनता से कहा कि आने वाली 23 मई कांग्रेस गई और अबकी बार फिर भाजपा सरकार के जमकर नारे लगाए।
इसके साथ ही मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि जो कांग्रेस के लोग जनता को बरगला रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार आने पर 72 हजार रूपए साल एक व्यक्ति को दिया जाएगा । हम उन लोगों को यह बताना चाहते हैं कि हरियाणा में प्रत्येक व्यक्ति को 6000 महीना हरियाणा सरकार दे रही है । उन लोगों का गणित कमजोर है जो इस तरह की बातें करते है