किसान जत्थे बनाकर रेल से करेंगे हरिद्वार शिविर में कूच
करनाल। भारतीय किसान यूनियन के तत्वाधान में हरिद्वार में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर में ज्यादा से ज्यादा किसानों की भागीदारी बढ़ाने के लिए जिला स्तरीय किसान पंचायत का आयोजन किया गया। स्थानीय किसान भवन में आयोजित की गई जिला स्तरीय किसान पंचायत की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष यशपाल राणा ने की।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमचंद शाहपुर व प्रदेश संगठन मंत्री श्याम सिंह मान ने विशेष तौर पर शिरकत करते हुए शिविर में पहुंचने के लिए दिशा निर्देश दिए। पंचायत में उपस्थित किसानों ने किसान एकता जिंदाबाद का उद्घोष करते हुए अपनी आवाज को बुलंद्व किया। वरिष्ठ किसान नेता शाहपुर ने कहा कि हर वर्ष की भांति हरिद्वार में राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत व राष्ट्रीय महासचिव युद्वबीर सिंह की अगुवाई में 16 से 18 जून तक राष्ट्रीय चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में वर्ष भर में किए गए किसान आंदोलन व आगामी रणनीति बनाने पर देश भर से जुटने वाले किसान नेता विचार विर्मश करेगें।
उन्होंने कहा प्रदेश से किसान जत्थे बनाकर रेल द्वारा हरिद्वार कूच करेंगे। संगठन सचिव मान ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान आंदोलन के लिए यह शिविर अति महत्वपूर्ण है। इसलिए किसानों का शिविर में पहुंचना अनिवार्य है।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह घुम्मन, जिला महासचिव सतपाल बड़थल, जिला सरंक्षक महताब कादियान, प्रवक्ता सुरेंद्र सागवान, महिला विंग प्रधान नीलम राणा, सचिव फते सिंह झिंडा, हुकम दादुपुर, अंग्रेज लाठर, पाल सिंह महमद पुर, डा. सत्यवीर तौमर, लछमन राणा, जोगिंद्र सिंह झिंडा, बाबूराम डाबरथला, अंग्रेज सिंह कबुल पुर खेड़ा, दिलावर डबकोली, शिंद्र सिंह झिंडा, राजेंद्र राणा, रामफल नरवाल, बनारसी मंजूरा सहित काफी संख्या में किसान मौजूद थे।