गुहला चीका
उपमंडल गांव हरिगढ़ मैं बीपीएल के गरीब परिवारों ने अपनी मांगों को लेकर की नारेबाजी
पानी की निकासी न होने पर जमकर नारेबाजी की और बीडीपीओ व गांव के सरपंच पर मिलीभगत कर सरकार द्वारा दी गई कॉलोनीया हड़पने के लगाएआरोप

शिकायतकर्ता धरवारा सिंह ने बताया कि करनैल के मकान से लेकर गुगा माड़ी के गेट तक सरपंच ने गली का निर्माण किया था उसी गली से पानी की निकासी गुगा माड़ी की तरफ की गई थी उस समय 100 गज के प्लाट नहीं कटे हुए थे हमें सरपंच ने कहा कि आप लोग मिट्टी गिरवा दो आपको पानी की निकासी नाले में हो जाएगी धरवारा सिंह ने कहा कि हमने अपने पैसों से मिट्टी गिरवाईऔर मिट्टी गिराने के एक महीने बाद सरपंच ने पानी की निकासी करने से मना कर दिया और कहा कि मैं तो पानी की निकासी खुले में ही करूंगा

ग्रामीणों को नारेबाजी करता देख बीडीपीओ ने तुरंत प्रभाव से पुलिस फोर्स को लेकर गांव हरिगढ़ पहुंचे जहां पर बंद पड़े गंदे पानी के नालों को खुलवाया गया तांके बीपीएल परिवारोंं को किसी प्रकार की समस्या का करना



कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here