समाज में संस्कार एवं नैतिक मूल्यों में कमी चिंता का विषयः राजा सिंह झींजर
गुहला चीका | दशमेश वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तारांंवाली में राष्ट्रीय एकता एवं सांप्रदायिक सद्भावना रैली का आयोजन
समाज में अच्छे संस्कारों एवं नैतिक मूल्यों में कमी चिंता का विषय है जिसकी वजह से सामाजिक स्थिरता में इजाफा हुआ है। यह विचार स्थानीय दशमेश वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तारांंवाली में राष्ट्रीय एकता एवं सांप्रदायिक सद्भावना विषय पर आयोजित कार्यशाला में विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को संबोधित करते हुए प्रसिद्ध समाजसेवी प्राध्यापक राजा सिंह झींजर ने कहे। उन्होंने कहा कि कुछ सांप्रदायिक एवं असामाजिक तत्वों की वजह से समाज में एकता और भाईचारे की भावना को काफी ठेस पहुंची है। हमें इन अलगाववादी तत्वों को समझते हुए आपसी एकता एवं भाईचारे के लिए काम करना होगा तभी समाज को संगठित करते हुए एक नई दिशा प्रदान की जा सकती है। झींजर ने कहा कि जहां आज हमें एक दूसरे की भावनाओं को समझते हुए आपसी भाईचारे को बढ़ाना होगा वही देश की एकता और अखंडता के लिए समाज के लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि भारतीय समाज नैतिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों की धरोहर रहा है और विविधता में एकता पूरे विश्व के सामने मिसाल है। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सद्भावना रैली का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आम लोगों को विभिन्न स्लोगनो के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और अखंडता के साथ साथ आपसी भाईचारे और प्यार प्रेम का संदेश दिया। स्कूल के मुख्याध्यापक प्रीतम सिंह ने कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि आज समाज के हर वर्ग को विभिन्न सामाजिक कुरीतियों और स्वार्थी तत्वों से जागरूक करने की जरूरत है ताकि देश की सबसे बड़ी ताकत विविधता में एकता को कायम रखा जा सके। उन्होंने कहा कि आज का विद्यार्थी कल के विकसित भारत की तरह है अतः विद्यार्थियों में अच्छे संस्कार और नैतिक गुणों का पाठ पढ़ाया जाना चाहिए। इस अवसर पर जोगिंदर रानी जसबीर कौर रविंदर सिंह परगट सिंह गुरलाल सिंह संदीप सिंह हंसराज नवीन कुमार नेकराम रमेश कुमार मुख्त्यार सिंह रमेश पाल सचिन कुमार सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here