गुहला चीका बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष एवं वार्ड नंबर दो की पार्षद समता रानी के निवास पर हरियाणा के एक और सुधार के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रॉकी मित्तल ने नशा तस्करों, लड़कियों से छेड़छाड़ के मामलों और समाज में फैली  बुराइयों पर बोलते हुए कहा की हरियाणा में उन्होंने समाज में जो मुहिम चलाई हुई है ऐसी मुहिम यदि प्रदेश के अन्य एम एल ए ओर मंत्री पदों पर बैठे नेता भी चला दे तो जन समस्या के नाम पर एक भी समस्या ना रहे ।उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव आ रहे हैं और जनता की मांग पर ही एम पी पद की दौड़ में कदम बढ़ाने का कार्य किया है।उन्होंने कहा की जनता उन्हें आशीर्वाद दें तो वे ना केवल कैथल जिला की बल्कि हरियाणा के हर एक गांव, कस्बे , शहर में फैली सामाजिक बुराइयों को जड़ से समाप्त करने का माद्दा रखते हैं। इस दौरान मित्तल की सभा में कुछ लोगों ने उनके रूटीन में हो सकने वाले कार्यों पर बात की और उनके सामने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए तो रॉकी मित्तल ने  मौके पर ही फोन करके चिका थाना प्रभारी सुरेश कुमार को बुलाकर इस मामले में जल्द से जल्द सख्त कार्यवाही करने के आदेश जारी किए मित्तल ने कहा कि  हम भाईचारा भी बरतते हैं और जब जनता के काम नहीं होते तो थाली पिटना भी जानते हैं ।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here