गुहला-चीका स्कूल जूनियर रेड क्रॉस ग्रुप सदस्य दिव्यांगजन मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए देंगे पूूूरा सहयोग।
मतदान एक राष्ट्रीय पर्व है, जिसमें हर मतदाता की भागीदारी आवश्यकः झींजर
, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी के मार्ग दर्शन एवं नेतृत्व में जिला स्तर पर शतप्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर अनेक मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ताकि चुनाव आयोग के शतप्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। इसी कड़ी के तहत आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पीडल में प्रधानाचार्य जतिन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जूनियर रेड क्रॉस ग्रुुप के विद्यार्थियों को संबोंधित करते हुए उपमंडल चुनाव कमेटी के सदस्य एवं सुपरवाइजर राजा सिंह झींझर ने कहा कि मतदान एक राष्ट्रीय पर्व है, जिसमें हर मतदाता की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र का गौरव मतदान है और मतदान प्रक्रिया के प्रति मतदाताओं में जागरूकता लाकर ही लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है। झींजर ने कहा कि जूनियर रेड क्रॉस ग्रुप सदस्य डोर-टू-डोर जाकर पीडल गांव में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करेंगे और असहाय बुजुर्गों एवं दिव्यांगजन मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए पूूूरा सहयोग देंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग द्वारा ईवीएम वोटिंग मशीन के साथ वीवीपैट जोड़े जाने से मतदाताओं का मतदान के प्रति भरोसा बढ़ा है। इस कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और स्टाफ सदस्यों के साथ-साथ अपने विचार भी अभिव्यक्त किए। झींंजर ने कहा कि जागरूकता कार्यक्रमों से ही मतदान के प्रति लोगों में विश्वास बढ़ा है और मतदाता की मतदान के प्रति शंकाएं और गलत धारणाए दूर हुई हैं, क्योंकि अज्ञानता और जानकारी के अभाव में हम अपने लक्ष्य से पिछड़े हैं। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को झींजर द्वारा मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यापक अजमेर सिंह, प्राध्यापक कृष्ण लाल पिंकी देवी, सुनीता देवी, रणजीत सिंह, अनिल कुमार, सुखजिन्द्र कौर, अध्यापक मनदीप पाल कौर, कुलवीर सिंह, मोहन लाल, गुरमीत सिंह, सतीश कुमार, पवन कुमार भी मौजूद रहे।