हर नागरिक लोकतंत्र में पूरी आस्था रखेः झींजरगुहला चीका सैकड़ों मतदाताओं ने ली ईवीएम मशीन से मतदान की ट्रेनिंग।

देश के हर नागरिक को लोकतंत्र में पूर्ण आस्था और विश्वास रखना चाहिए क्योंकि लोकतांत्रिक परंपराओं से ही आजादी का खुशहाल जीवन कायम रख सकते हैं। यह विचार गुहला के 10 व 11  तथा चीका के वार्ड नंबर 1 व 17 में लोगों को ईवीएम मशीन और वीवीपैट मशीन के बारे में जानकारी देते हुए चुनाव कार्य सुपरवाइजर प्राध्यापक राजा सिंह झींजर ने कहे। उन्होंने कहा कि भारतीय चुनाव प्रणाली में हमें पूर्ण विश्वास रखना चाहिए क्योंकि यह निष्पक्षता के आधार पर कार्य करती है। झींजर ने कहा कि अब मतदाता वीवीपैट के माध्यम से  अपनी वोट को पूरी पारदर्शिता और विश्वास के साथ जांच कर सकता है। उन्होंने कहा कि  मोहल्ले दर मोहल्ले जाकर ईवीएम के माध्यम से दी गई जानकारी  चुनाव आयोग के  शत प्रतिशत मतदान लक्ष्य में कारगर साबित होगी। ईवीएम मशीन पर लोगों ने वोट डालने की प्रक्रिया को पूरी तरह से समझा और वीवीपैट मशीन की तारीफ करते हुए वार्ड के पार्षद बलकार सिंह ने कहा कि यह चुनाव आयोग का सराहनीय कदम है कि वार्ड वाइज जाकर लोगों को मतदान प्रक्रिया समझाई जा रही है और उनके मन की शंका को दूर किया जा रहा है। बलकार सिंह ने सुपरवाइजर राजा सिंह झींजर के कार्य की तारीफ करते हुए कहा कि इस से लोगों का देश की निर्वाचन पद्धति के प्रति विश्वास बढ़ेगा। झींजर ने कहा कि आज लगभग 500 मतदाता ईवीएम मशीन पर मतदान प्रक्रिया को जानकर संतुष्ट हुए हैं। इस अवसर पर सुपरवाइजर मानवेंद्र सिंह  गुरनाम सिंह बीएलओ जसमेर सिंह सीडा अनमोल सिंह तरुण कुमार धीरज कुमार राजेश कुमार राहुल यादव हरीराम लक्ष्मी देवी रफ्तार सिंह हरप्रीत कौर मीना देवी जयपाल परशुराम रमेश कुमार मनप्रीत सिंह सोनू पम्मी देवी सुरेश कुमार वीरू खान सरोज सुंदर लाल गुलाब सिंह बाला देवी गोल्डी जमीर खान सहित सैकड़ों मतदाता उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here