व्यक्ति आपसी एकता और सद्भाव को प्रमुखता देंः राजा सिंह झींजर
भाईचारे की भावना से ही मिलता है धर्मनिरपेक्षता को बलः राजा सिंह झींजर
राष्ट्रीय एकता और सामुदायिक सद्भावना विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
गुहला चीका
राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए आज समाज के हर वर्ग को एकजुटता के साथ कार्य करने की जरूरत है। यह विचार राष्ट्रीय एकता एवं सामुदायिक सद्भावना विषय पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में स्थानीय बागड़ी लोहार समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए समाजसेवी प्राध्यापक राजा सिंह झींजर ने कहे। उन्होंने कहा कि भारत एक विस्तृत धर्मनिरपेक्ष शक्ति है और भाईचारे की भावना से ही भारत के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप को मजबूत किया जा सकता है। झींजर ने कहा कि आज मनुष्य को क्षेत्रवाद के आधार पर पंजाबी, हरियाणवी या गुजराती कहलाने से पहले खुद को भारतीय समझने की जरूरत है। उन्होंने क्षेत्रीय भावनाओं तथा जाति एवं भाषाई जैसी संकीर्ण सोच से ऊपर उठकर कार्य करने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि हमारी सामाजिक निर्भरता व आपसी सहयोग से ही परिवार, समाज और देश में स्थिरता और अमन शांति कायम रह सकती है। उन्होंने राष्ट्रीय एकता और सामुदायिक सद्भावना के साथ कार्य करने पर बल दिया। कार्यक्रम में बागड़ी लोहार समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए समाजसेवी एवं पूर्व पार्षद मेहर सिंह सीडा ने कहा कि हर जाति और धर्म के लोगों का आपसी प्रेम और भाईचारा समाज एवं देश के विकास की रीढ़ है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति खुद को कभी भी कमजोर ना समझे और दूसरों को सहयोग के अवसर पैदा करे।
इस अवसर पर समाजसेवी इंद्रजीत शर्मा ने कहा कि लोगों के बीच में आपसी भाईचारे और मेल मिलाप को दरकिनार करने वाली शक्तियों का एकजुटता के साथ सामना करना चाहिए तथा युवा शक्ति को सांस्कृतिक एवं नैतिक मूल्यों से जोड़ कर रखें। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को खाद्य वस्तुएं भी बांटी गई।
इस अवसर पर जागर रोही राम दूकाराम कनिया बिजली पतासो भतेरी धारी दरबारा अनिल कुका विशाल प्रदीप लवली मलकीत सिंह नवीन कुमार संतरो सहित सभी बागड़ी लोहार समुदाय के लोग उपस्थित थे।
फोटो-
चीका में बागड़ी लोहार समुदाय के लोगों को राष्ट्रीय एकता और सामुदायिक सद्भावना विषय पर जानकारी देते हुए समाजसेवी प्राध्यापक राजा सिंह झींजर व अन्य।
बागड़ी लोहार समुदाय के गरीब बच्चों को खाद्य वस्तुएं बांटते हुए समाजसेवी पूर्व पार्षद मेहर सिंह सीडा व अन्य।