एक ट्रेंड प्राथमिक सहायक ही घायल के आंसुओं को खुशी में बदल सकता हैः झींजर
प्राथमिक चिकित्सा सहायता का प्रशिक्षण हर व्यक्ति को दिया जाना चाहिएः चंद्रभान वर्मा
 गुहला चीका 4 जनवरी 2019
शीतकालीन अवकाश कौशल विकास शिविर के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में सक्षम बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरिगढ़ किंगन और चीका में भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी एवं सेंट जॉन एंबुलेंस जिला शाखा कैथल की ओर से विद्यार्थियों को जीवन रक्षक पद्धतियों का महत्वपूर्ण प्रशिक्षण दिया गया। जिला जूनियर रेड क्रॉस काउंसलर एवं प्रवक्ता प्राध्यापक राजा सिंह झींजर ने महत्वपूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करते हुए कहा कि हमारा अज्ञानता वस घायल या पीड़ित की जान बचाने के लिए किया गया प्रयास जानलेवा साबित हो सकता है और स्वयं के जीवन को भी संकट में डाल सकता है। उन्होंने कहा कि एक ट्रेंड प्राथमिक सहायक ही घायल के आंसुओं को खुशी में बदल सकता है क्योंकि वह साधन संपन्न होते हुए विवेक पूर्ण निर्णय से तीव्रता पूर्वक प्राथमिक सहायता पहुंचाता है। झींजर मैं चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आज ज्यादातर आकस्मिक दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति सही समय पर प्राथमिक सहायक उपलब्ध होते हुए भी गलत प्राथमिक सहायता और सुरक्षित स्थान पर  पहुंचाने के गलत तरीकों से अपनी जान तक गवा सकता है। विद्यार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा सहायता परिभाषा उद्देश्य कार्यों एवं पद्धतियों की विस्तृत प्रायोगिक जानकारी प्रदान की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रभान वर्मा ने प्रशिक्षण की तारीफ करते हुए कहा कि हम जीवन को बचाने का प्रयास तो करते हैं परंतु छोटी छोटी गलतियां जानलेवा साबित हो सकती हैं यह आज हमें ज्ञात हुआ है क्योंकि बेहोश व्यक्ति को हर व्यक्ति मालिश करने या पानी पिलाने का प्रयास करता है जो उसकी जानलेवा साबित हो सकता है। वर्मा ने कहा कि यह जानकारी एवं प्रशिक्षण प्राथमिकता के आधार पर हर किसी को दिया जाना चाहिए क्योंकि दुर्घटना या आपदा के समय हम में से कोई भी घटनास्थल पर हो सकता है और जीवन रक्षक जैसे मानवीय कार्य में पुण्य का भागी बन सकता है। इस अवसर पर शमशेर सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग का यह कौशल विकास  का कदम विद्यार्थियों के लिए आगे बेहतर परिणाम दायक रहेगा। इस अवसर पर बलबीर सिंह  हरीश जिंदल  धर्म सिंह  बलवंत सिंह रविकुमार  आदि उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here