गुहला चीका
प्रधानमंत्री अवाश योजना का लाभ न मिलने पर लोगों ने नगरपालिका को जड़ा ताला
ताला बंदी कर गुस्साए लोगों ने सरकार के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन
रोष प्रदर्शन कर जमकर कोसा नगर पालिका प्रशासन व हरियाणा सरकार को
नगर पालिका प्रशासन कर रहा है सरकार के आदेशों की अनदेखी गरीबों के गिरवाई गए आशियाने दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर
उन्होंने कहा के लगभग एक साल पहले नगरपालिका द्वारा शर्वे किया गया था जिसमें बाद में काफी लोगों को नगरपालिका द्वारा नोटिस जारी किए गए थे कि आप को सरकार की तरफ से एक एक लाख रुपए की अनुदान राशि दी जाएगी आप अपने पुराने मकान गिरा कर दोबारा से बनाओ ।
और वह राशि पन्द्रह दिन के अंदर देने की बात कही गई थी लेकिन आज तीन महीने बीत जाने के बाद भी किसी को कोई पैसा नहीं मिला
नगरपालिका ने हमसे नक्शा बनाकर मांगा हमने वो भी दे दिया मगर अब नगरपालिका के कर्मचारी हमसे रुपए की मांग कर रहे है जो जिस किसी गरीब के पास देने को नहीं ।