गुहला-चीका,
उपायुक्त श्री धर्मवीर सिंह ने
स्थानीय खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय के हॉल में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण विषय पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थितगण को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने उपस्थितगण को कन्या भ्रूण हत्या न करवाने की शपथ भी दिलवाई। उन्होंने कहा कि आज लड़के व लड़की में कोई अंतर नहीं है, बल्कि लड़कियां हर क्षेत्र में लड़कों से आगे निकल चुकी हैं। खेल के क्षेत्र में लड़कियों ने लड़कों की बजाय ज्यादा मैडल प्राप्त कर प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 जनवारी 2015को पानीपत से बेटी बचाओ-बेटी पढाओ की राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत की थी, जिसे प्रदेश के सभी जिलों में बाद में लागू कर दिया गया था। इस अभियान की सफलता के परिणाम स्वरूप प्रदेश का लिंगानुपात 916 तक पहुंच गया। उन्होंने कहा कि जिला का लिंगानुपात भी 912 तक पहुंच गया है। आज समाज में भी जागरूकता आई है तथा अब लड़कियों को भी लड़कों के समान मान-सम्मान व पूरा प्यार मिलने लगा है, जिसकी वे हकदार हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति तथा गरीब परिवारों को पहली बेटी के जन्म पर 21हजार रुपये तथा सभी परिवारों को दूसरी एवं तीसरी बेटी के जन्म पर21 हजार रुपये की राशि एक वर्ष के अंदर बच्ची के नाम भारतीय जीवन बीमा निगम में एक मुश्त जमा करवाई जाती है, जो बालिका को 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर लगभग एक लाख रुपये की राशि दी जाती है। आज इस कार्यक्रम में भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा गुहला खंड के 31लड़कियों को 21-21हजार रुपये के बोंड दिए गए तथा इसके अलावा उन्हें कम्बल, 5 बर्तन,खिलौने व ड्राई फ्रुट की किट भी वितरित की गई। इस अवसर पर उपायुक्त लड़कियों की लोहड़ी उत्सव में भी शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के विकास एवं उन्नति के लिए हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा कन्या कोष स्थापित किया गया है। कन्या समृद्घि खाता योजना के तहत बालिका के जन्म से10 वर्ष की आयु तक बालिका का खाता खोला जा सकता है। इस अल्प बचत योजना पर सरकार द्वार दी जाने वाली ब्याज की दर सबसे अधिक है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सभी जिलों में लागू की गई है, जिसके अंतर्गत 5 हजार रुपये की राशि तीन किश्तों में योजना की शर्तों को पूरा करने वाली गर्भवती व स्तनपान करवाने वाली माताओं को दी जा रही है। जिला में पोषण अभियान की भी शुरुआत की गई है। इसके उपरांत श्री धर्मवीर सिंह ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा। उपायुक्त द्वारा बीडीपीओ कार्यालय के प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया।