गुहला-चीका,
राष्ट्रीय पै्रस दिवस के अवसर पर लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
तहसीलदार जगदीश चन्द्र कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे।
कार्यक्रकीअध्यक्षता एआईपीआरओ कृष्ण कुमार ने की।
इस आयोजन में गुहला-चीका के प्रिंट व इलैक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकार मौजूद रहे।
तहसीलदार जगदीश चन्द्र ने मीडिया को पै्रस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकारिता व्यक्ति और समाज के बीच संवाद का सशक्त माध्यम है। सच्ची पत्रकारिता लोक मंगल और जनहित के लिए काम करती है और इस पत्रकारिता संस्कार हमारे महान आदर्शों से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि साल भर अपने दायित्व को बखूबी निभाने वाले पत्रकार जब पै्रस दिवस पर मिल बैठक कर परस्पर अनुभवों की चर्चा करते हैं तो उससे न केवल आपसी सौहार्द व भाईचारा बढ़ता है, बल्कि एक स्वस्थ व सशक्त समाज के लिए नई सोच उभरकर भी सामने आती है। उन्होंने पै्रस प्रतिनिधियों का आह्वान कि वे लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को मजबूती प्रदान करते हुए अपने आदर्शों पर अडिग रहकर पत्रकारिता के इस पवित्र पेशे को निरन्तर आगे बढ़ाते रहे।