समाज सेवी प्रितिपाल जिंदल द्वारा आयोजित गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह भागल मेें 21  जोड़े दाम्पात्य सूत्र में बंधे।
समाज सेवी प्रीतिपाल जिंदल के सौजन्य से आयोजित हुआ विवाह समारोह
 समाज सेवी प्रीतिपाल जिंदल वैवाहिक बंधन में बंधे वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया
मांगेराम जिंदल भवानी मंदिर के प्रांगण में कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह में 21 जोड़े बंधे दाम्पात्य सूत्र में
गुहला चीका
प्रीतिपल जिंदल ने कहा बेटियों की शादी में दान देकर और बेटियों की शादी करवा कर मुझे व मेरे परिवार को खुशी मिलती है। वहीं प्रीति पाल जिंदल ने कहा कि मैं गरीब परिवार के लड़के जो बाहर विदेशों में काम के लिए जाते हैं मैं उनके लिए एक उद्योग लगाने की सोच रहा हूं जिससे हरियाणा के कुछ लोगों को बाहर जाने की नौबत ना आय उनको यही अपने मां बाप के पास रहकर रोजगार मिले।
 आयोजक प्रीतपाल जिंदल ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया तथा उनके सुखग्रस्त जीवन की कामना की। सभी जोड़ों के फेरे सनातन विधि से मंत्रोंच्चारण के बीच सम्पन्न करवाए गए। कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह में दो जोड़े पंजाबी समाज से थे उनका विवाह पंजाबी रीतिरिवाज के अनुसार गुरद्वारा साहिब में दरबार साहिब के समक्ष फेरे कर करवाया गया।
मांगे राम  जिंदल ने इस मौके पार जहां वैवाहिक बंधन में बंधे वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया वहां समाज सेवी प्रीतिपाल जिंदल के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि आज के भौतिकवाद के दौर में जहां लोग धन कमाने की होड़ में एक दूसरे से आगे निकलने की फिराक में रहते हैं, ऐसे में मानवता के प्रति गहरी संवेदनाएं रखकर उनके सुखद जीवन के लिए इस तरह का आयोजन करना वास्तव में परमात्मा की अराधना के तुल्य है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और सरकार के साथ-साथ समाज सेवी व्यक्ति व संस्थाओं के सहयोग से ही एक नए समाज का निर्माण हो सकता है, जिसमें सब लोग सुविधापूर्वक अपनी जिंदगी व्यतीत करें।
समाज सेवी प्रीतिपाल जिंदल ने कहा कि वह किसी भी नेक काम को निस्वार्थ भाव से करने की मंशा रखते हैं और वैवाहिक समारोह का आयोजन करना उनका मानवता के प्रति एक परम कर्तव्य ही है। उन्होंने बताया कि जो जोड़े वैवाहिक सूत्र में बंधे है, उन्हें शादी-सुदा जिंदगी शुरू करने के लिए जरूरी सामान उपहार के रूप में दिया गया है ताकि शादीशुदा जिंदगी की ठीक ढंग से शुरूआत कर सके। गौरतलब है कि समाज सेवी प्रितिपाल द्वारा इस वर्ष 6 0 गरीब कन्याओं का विवाह करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, आज  उनके  द्वारा 60 कन्याओं को दामपात्य सूत्र में बंधने का अवसर पूरा  किया हैं।   समाज सेवी प्रितिपाल जिंदल ने  कहा की जिंदल परिवार गरीब कन्याओ की शादी के इलावा गरीब बच्चो की फ़ीस की व्यवस्था करता हु और भारतीय सीमा पर जाकर सीमा के जवानो के लिए भी सेवाएं करता हु।
आशीर्वाद देने वालों में समाजसेवी प्रीतिपल जिंदल ,मांगे राम जिंदल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here