गुहला चीका में अचानक गर्ल स्कूल में पहुंची दुर्गा शक्ति पुलिस ।
और लड़कियों को दुर्गा एप के बारे में बताया और लड़कियों की समस्याएं भी सुनी ।
एक दिन पहले ही सुधार कार्यक्रम के प्रोजैक्ट डायरेक्टर रॉकी मितल ने यहां दौरा किया था और सुरक्षा संबंधी प्रबंधों की फिड बैक ली थी और 1091 व 100 नंबर पर कॉल लड़कियों से करवाई गई लेकिन कोई उठा ही नहीं रहा था ।
लेकिन आज दुर्गा शक्ति पुलिस चीका गर्ल स्कूल और कॉलेज व गुहला सरकारी स्कूल पहुंच कर लड़कियों को दुर्गा एप के बारे विस्तार से जानकारी दी ।
दुर्गा शक्ति की इंचार्ज सुनीता जी ने कहा के हम हफ़्ते में दो बार गुहला चीका में दौरा कर मनचलों को सबक सिखाएंगे ।
मगर यहां देखने वाली बात यह है कि पूरे कैथल जिले में दुर्गा शक्ति पुलिस की गाड़ी सिर्फ एक ही है ऐसे में अगर घटना घटती है तो क्या दुर्गा शक्ति पुलिस मौके पर पहुंच पाएगी ।