गुहला चीका
माता वैष्णो अंतराष्ट्रीय ट्रस्ट द्वारा 9वां विशाल भंडारे का किया जाएगा आयोजन।
प्रकाश गर्ग ने बताया कि हम सन दो हज़ार दस से माँ वैष्णो जी के दरबार पर श्री माता वैष्णो अंतराष्ट्रीय ट्रस्ट द्वारा 9 दिन का अटूट लंगर लगाया जाता है। यह नोवा विशाल भंडारा है जो 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक लगातार चलेगा ओर लगभग हररोज आठसो यात्रियों के ठहरने का प्रबंध किया है और हररोज पांच हज़ार से सात हजार तक यात्री भंडारा खा सकते है और 9 के 9 दिन डॉक्टर विशाल शर्मा की तरफ से फ्री मेडिकल कैम्प लगाया जाएगा। ऐसी सेवा माँ वैष्णो देवी अंतराष्ट्रीय ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष रहती है। हम दान दाताओं का पत्रकारों का व सभी भाइयो का तहदिल से धन्यवाद करते है जिन्होंने इस भंडारे को सफल बनाने में तन से मन से धन से हमारे ट्रस्ट के माता रानी के भंडारे में सहयोग दिया है।