गूहला चीका  के उपमंडल अज़ीम गढ़ में  टायर पंचर की दुकान  में लगी आग। आग से  लाखों रुपए का समान जलकर हुआ राख।  दुकान मालिक गुलाब सिंह ने बताया कि वह रात आठ बजे अभी दुकान बंद कर के अपने घर चला गया और सुबह जब अपनी दुकान पर पहुंचा तो दुकान के अंदर से  धुआं ही धुआं निकल रहा था। जब दुकान का ताला खोलने की कोशिश की गई तो धुआं जायदा होने की बजह से ताला खोल नहीं पाया 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here