गुहला  चीका काफी संख्या में दुकानदारों ने इकट्ठा होकर बिजली विभाग के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन सिनेमा रोड रविदास मंदिर के समीप लगा 11000 बोल्ट का ट्रांसफर के टूटे हुए पोलो पर लगे होने के कारण  किसी भी समय हो सकता है बड़ा हादसा कई बार बिजली विभाग के कर्मचारियों को दुकानदार करवा चुके हैं अवगत  उसके बाद भी बिजली विभाग के कर्मचारी सोए हुए हैं कुंभकरण की नींद समाजसेवी दलवीर सिडा ने बताया के हम  इस की शिकायत बिजलीविभाग के कर्मचारियों को इस ट्रांसफार्म को लेकर कर चुके हैं लेकिन आज तक किसी भी अधिकारी ने इसकी तरफ ध्यान नहीं दिया किसी भी समय हो सकता है इस ट्रांसफार्म से कोई बड़ा हादसा 
इस बारे में हमने बिजली बोर्ड के एसडीओ से संपर्क किया एसडीओ साहब इस मामले पर बाइट देने से आनाकानी करते आए नजर 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here