गुहला चीका उपमंडल गांव कवारतन मैं ग्रामीणों ने बिजली विभाग के एसडीओ व जेई के खिलाफ जोरदार किया प्रदर्शन
जमकर कोसा प्रशासन व सरकार को
महिलाओं ने बिजली विभाग पर जबरदस्ती बिजली कनेक्शन काटने के लगाए आरोप
गांव की महिलाओं ने कहा पीने के पानी का बिजली कनेक्शन घर से बाहर लगे हुए हैं जबकि बिजली विभाग के अधिकारी जबरदस्ती हमारे घर में घुस आए
इसकी शिकायत हमने थाना शिवन में दे रखी है पुलिस ने बिजली विभाग पर कार्रवाई न कर कर उल्टा हम ग्रामीणों के ऊपर ही परचा दर्ज कर दिया
एएसआई ने बताया कि हमारे पास बिजली विभाग की शिकायत पहले आई थी उनकी शिकायत पर हम ने मामला दर्ज कर दिया और ग्रामीणों की शिकायत बाद में आई उनकी भी हमने रपट दर्ज कर दी गई हैं