गूहला चीका के आदर्श गांव भागल में 30 दिसंबर को होने वाली विधायक नैना चौटाला की हरी चुनरी चौपाल को लेकर आज जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जय भगवान शर्मा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि मैं कल गुहला के सभी गांवों का दौरा कर डोर टू डोर जाकर महिलाओं को 30 दिसंबर को हरी चुनरी चौपाल में पहुंचने का निमंत्रण देने पहुंचा हूं शर्मा ने कहा जननायक जनता पार्टी के नेता अजय चौटाला की धर्मपत्नी व विधायक नैना चौटाला गांव भागल में शिरकत करेंगी और मैं गांव गांव जाकर महिलाओं से अपील करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में भागल पहुंचे और अपनी नेता नैना चौटाला के को सुनें।