गुहला चीका हिंदू युवा वाहिनी के कार्यालय में पहुंचे एक और सुधार केंद्र के डायरेक्टर रॉकी मित्तल। रॉकी मित्तल ने लोगों की समस्याएं सुनी और उन्होंने बताया कि मेरे पास 2 समस्याएं आई थी एक तो पानी की निकासी को लेकर जो की बलबेड़ा रोड पर है। उन्होंने कहा कि मैंने अधिकारियों से बात की है अधिकारीयों ने कहा है कि कल हमारे पास भेज दो हम उनकी समस्या का समाधान कर देंगे और दूसरी समस्या यह है कि जो मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत थे कि कुछ लोगों को कुछ ग्रांट मिल चुकी है और कुछ अभी रहते हैं शिकायत कर्ताओं का कहना है कि कोई गुरुद्वारे में रहता है कोई मंदिरों में रह रहा है यह प्रॉब्लम नक़्शे के कारण आई हुई है लेकिन यह प्रॉब्लम कलायत के अंदर भी आई थी वहां पर इस समस्या का हल करवा दिया था और उन्होंने कहा कि गुला चीका में इस समस्या को भी जल्द ही दूर कर दिया जाएगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here