30 MAY 03
वैकल्पिक तौर पर लगाई गई लाईट दिखाते हुए सतीश सेगा।


गुहला/चीका, 30 मई (राजपाल जिंदल ) : मुख्य चौंक की हाईमास्ट लाईट नही करवाई ठीक शीर्षक से इंडिया नेटवर्क टीवी न्यूज़  द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित समाचार का असर यह रहा कि सालों से अंधेरे की जद झेल रहे चीका शहर के प्रमुख चौंक शहीद उधम सिंह चौंक पर अब नगरपालिका द्वारा भी रौशनी के प्रंबंध किए जाने शुरू हो गए हैं। गौरतलब है कि चौंक की हाईमास्ट लाईट लगभग पिछले 3-4 वर्षों से बंद पड़ी थी जिस तरफ कोई भी राजनेता या कर्मचारी ध्यान नही दे रहा था। इंडिया नेटवर्क टीवी न्यूज़ द्वारा इस मसले को जब प्रमुखता से उठाया गया तो प्रशासन हरकत में आया और समाचार प्रकाशन के अगले ही दिन हाईमास्ट लाईटों के खंभें पर वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए 100-100 वाट की दो एल ई डी लाईटें लगाकर व्यवस्था की गई है। पालिका के बिजली कर्मी ने बताया कि फिलहाल दो लाईटें लगाकर व्यवस्था की गई है अगले 15 दिनों के अंदर चौंक पर कुल 5 एल ई डी लाईटें व शहीद उधम सिंह के ठीक सामने एक लाईट लगाई जाएगी ताकि शहीद की प्रतिमा पर रात्रि के समय रोशनी रहे। वहीं समाजसेवी सतीश सेगा ने इस कार्य का श्रेय
इंडिया नेटवर्क टीवी न्यूज़ टीम को दिया उन्होंने कहा कि इंडिया नेटवर्क टीवी न्यूज़ द्वारा प्रकाशित समाचार पर प्रशासन भी तुरंत कार्रवाई करता है क्योंकि पिछले 54 वर्षों से
इंडिया नेटवर्क टीवी न्यूज़ जन सेवा में समर्पित है। सेगा ने कहा कि शहर के प्रमुख जरूरी मुद्दों को वे इंडिया नेटवर्क टीवी न्यूज़ के माध्यम से जनता के बीच लाते रहेंगे और शहर की समस्याओं का इसी तरह से निदान करवाते रहेेंगे। 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here