एच.एस.जी.पी.सी. 1 करोड़ 95 लाख रुपए खर्च करेगी सामाजिक, लंगर एवं
स्कूली शिक्षा पर : झींडा
गुहला-चीका, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कीएक बैठक स्थानीय गुरुद्वारा परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी प्रधान दीदार सिंह नलवी ने की। हालांकि बैठक में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगदीश ङ्क्षसह झींडा भी मौजूद थे। बैठक में बजट
को लेकर चर्चा की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए दीदार ङ्क्षसह नलवी ने बताया कि आगामी बजट को लेकर एक करोड़ 95 लाख 28 हजार पांच सौ रुपए का बजट सर्वसम्मति से पास किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त बजट को लंगर,सामाजिक कार्यों में, इलाज व स्कूली शिक्षा पर खर्च किया जाएगा। बैठक में 22 सदस्यों ने भाग लिया। इस बीच प्रदेशाध्यक्ष जगदीश ङ्क्षसह झींडा ने कहा कि मंदिर व गुरुद्वारा दोनों ही परमात्मा के घर हैं और परमात्मा सभी
धर्मों व वर्गों का एक ही है, इसलिए धार्मिक स्थलों पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों गांव बदसूई में जो विवाद हुआ है वह काफी ङ्क्षनदनीय है जो नहीं होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि हमें गांव में आपसी भाईचारा बनाकर रहना चाहिए। झींडा ने यह भी आरोप लगाया कि कुरुक्षेत्र के सांसद राजकुमार सैनी को में बदसूई के मामले में पूरी तरह
दोषी मान रहा हूं, क्योंकि यदि सांसद सैनी मंदिर और गुरुद्वारा को धार्मिक स्थल मानकर बराबर की ग्रांट दे देते है शायद आज बदसूई में इतना बढ़ा मामला नहीं होता। सैनी ने हमेशा ही जाट-गैरजाट को लेकर आपसी भाईचारा बिगाडऩे का काम किया है। उन्होंने कहा कि सांसद को सभी जाति के लोगों को एक सम्मान समझना चाहिए। झींडा ने कहा कि सरकार बदसूई कांड में गंभीरता दिखाए और सारे मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए व जो भी दोषी हो उसके
खिलाफ कार्रवाई की जाए