गुहला चीका गुहला के अंदर वाल्मिकी चौपाल के अंदर बने मंदिर की दीवार को गिराकर रास्ता बनाने का किया प्रयास बाल्मीकि समुदाय के लोगों ने जाट समुदाय के लोगों पर मंदिर की दीवार गिराने के लगाए आरोप थाना गुहला में दी कंप्लेंट मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने कहा नगर पालिका से संपर्क करके यह पता लगाएंगे की यह जगह रास्ते की है या चौपाल की उसके बाद बनती कार्रवाई की जाएगी