गुहला उपमंडल के गांव भागल में बनी दी भागल सहकारी ऋण एवं सेवा समिति पैक्स में ग्रामीणों ने शासन व् प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी कर पेक्स को ताला जड़ दिया। पैक्स में गांव के सेंकडो लोगों ने प्रदर्शन करते हुए प्रसाशन व् मौजूदा विधायक पर मिली भगत के कर पैक्स में बहार के लोगों को नौकरी पर रखा गया
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया की पैक्स में 1चपड़ासी, एक ड्राइवर व् 3 क्लर्क के पद पर नियुक्ति की गई है जो सभी बाहर के लोगों को रखा गया जबकि गांव के ही पढ़े लिखे युवा को नौकरी रखने का प्रावधान है लेकिन विधायक व् प्रसाशन ने बाहर के लोगों की नियुक्ति की है जिसको लेकर आज पैक्स को ताला लगाना पड़ा,
वही सोसाईटी कलर्क श्याम सिंह ने बताया की अभी यहाँ कुछ कर्मचारी रखने है जो कमेटी के द्वारा उंचधिकारी ही अपने हिसाब से रखेंगे, और गांव भूषला की पैक्स अलग बनी है जिसमे ३ कर्मचारी भी बहा भेज दिए है उनके स्थान पर भी यहा नये लोगों को रखा जायेगा