गुहला चीका- ढाई साल से रुके पड़े विकास कार्य एक बार फिर रुके
नगर पालिका पार्षदों की आपसी फूड से शहर के विकास कार्य को लगा ग्रहण ।
पार्षद नगर पालिका सेक्टरी से जबरदस्ती विकास कार्यों पर बनी सहमति को रद्द करवाते आए सामने
नगरपालिका चीका की बैठकर रही हंगामे पूर्ण।
चेयरपर्सन और पार्षदों में तीखी नोकझोंक।
हंगामा बढ़ता देख एसडीएम गुहला को पहुंचना पड़ा मौके पर।
नगर पालिका में एसडीएम की मौजूदगी में प्रधान पति और पार्षद में हाथापाई की नौबत।
पुलिस को बुलाया गया मौके पर। पार्षदों द्वारा 35 विकास कार्यों पर बनी सहमति
अधर में लटकी नगर पालिका प्रधान अमनदीप कौर ने पार्षदों पर शहर का विकास न होने देने के लगाए आरोप और कहा मैं विकास कार्य करवाने के लिए यहां बैठी हूं 35 विकास कार्यों पर सहमति हो चुकी है उसके बावजूद भी विधायक गुट के पार्षद आज की मीटिंग को रद्द कर देना चाहते हैं अगर पार्षद अपने वार्डों में काम नहीं करवाना चाहते तो इसमें मैं क्या कर सकती हूं