गुहला/चीका, 30 मई (राजपाल जिंदल ): चिलचिलाती धूप में जहां हर कोई अपने घर में आराम से रहना चाहता है वहीं स्कूलों द्वारा बच्चों के प्रति कोई नरम रूख नही अपनाया जा रहा। ज्यादातर प्राईवेट स्कूल इस मामले में मनमर्जी करते नजर आ रहे हैं हालांकि अक्सर हर वर्ष 25 मई से सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टी हो जाती थी लेकिन इस वर्ष सरकार द्वारा 1 जून से 30 जून तक छुट्टियां घोषित की गई हैं जिसका पत्र जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को प्राप्त भी हो चुका है। इस संबंध में अभिभावकों नरेश कुमार, संदीप, मनोज कुमार, रामदिया, दीपक, विनोद, नवीन आदि ने बताया कि जिस तरह से भयंकर गर्मी पड़ रही है उसमें निकलना किसी के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है जबकि बच्चों के कोमल शरीर पर गर्मी का बहुत असर पड़ सकता है। अभिभावकों ने मांग की है कि छुट्टियां जल्द से जल्द हों व गर्मियों में जून माह के दौरान स्कूल न लगाए जाएं।
बढ़ा हुआ पारा हर किसी के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है बढ़ती गर्मी की वजह से -चिलचिलाती धूप में निकले राहगीर भी परेशान नजर आए। हर तरफ सड़कों पर दोपहर के समय सन्नाटा पसरा देखा गया। इक्का दुक्का दोपहिया वाहन चालक ही दोपहर के समय में नजर आए जोकि अपने मुंह पर कपड़ा लपेट कर दोपहिया चलाते हुए दिखे।
डाक्टर की रॉय -गर्मी में घर से बाहर न ही निकलें तो बहुत बढिय़ा है फिर भी मजबूरन बाहर निकला पड़े तो इस बारे में कुछ डाक्टरों का कहना है कि गर्मी में कुछ लोग कपड़ा भिगोकर मुंह पर बांध लेते हैं लेकिन थोड़ी ही दूरी चलने पर कपड़ा फिर से सूख जाता है और गर्मी फिर से बढ़ जाती है जिससे शरीर पर विपरीत प्रभाव भी पड़ सकता है बेशक शरीर कुछ समय के लिए ठंडक महसूस करे लेकिन बाद में कपड़ा सूखने में लू लगने के चांस और भी ज्यादा बढ़ जाते हैं।
गीष्म कालीन छुट्टियां 1 जून से होने जा रही हैं जिसकी अनुपालना सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को करनी होगी। इस संबंध में विभाग की तरफ से पत्र भी प्राप्त हो चुका है। स्कूलों को गर्मियों में कैंप लगाए जाने की अनुमति है जबकि शैक्षिणक कक्षाएं लगाए जाने की अनुमति नही होगी।
जोगिन्द्र सिंह हुड्डा,जिला शिक्षा अधिकारी,कैथल।