अखिल भारतीय किसान सभा जिला कैथल की कमेटी द्वारा एसडीम कार्यालय के समीप अपनी मांगों को लेकर दिया धरना ।गुहला चीका अखिल भारतीय किसान सभा जिला कैथल कमेटी द्वारा आज एसडीएम कार्यालय के समीप धरना प्रदर्शन कर किसानों की आवाज को बुलंद किया गया जानकारी देते हुए के प्रदेश सह सचिव करतार सिंह ने बताया कि बहुत अधिक संख्या में आबादकार पट्टेदार किसान लगभग 60 वर्ष से खेती कर रहे हैं जिन्हें हर वर्ष की खेती के लिए जमीन दी जाती है इन किसानों इनके पूर्वजों ने जंगल में उबड़ खाबड़ जमीन को विपरीत परिस्थितियों में अपने कड़ी मेहनत व सारी जमा पूंजी खर्च करके खेती योग्य बनाया वह सिंचाई आदि का प्रबंध करके भरपूर अनाज पैदा करके देश के भंडार में महत्वपूर्ण योगदान दिया है उन्होंने बताया कि यह किसान पिछले कई वर्षों से जमीन के मालिकाना हक की मांग करते रहे हैं सरकार ने जनवरी 2008 ,नवंबर 2010 तथा दिसंबर 2013 में किसानों को 99 वर्ष के लिए पट्टे पर दैनिक की अधिसूचना जारी की लेकिन आज तक एक भी किसान को 99 वर्ष के लिए जमीन का पट्टा उपलब्ध नहीं हो पाया है बल्कि कई गांवों में इन किसानों से जमीन छीन ली गई है इन परिस्थितियों के चलते यह किसान और अनिश्चितता की स्थिति में अपनी जिंदगी बसर कर रहे हैं ।