गुहला चीका आचार्य रामानन्द अंतराष्ट्रीय विधापीठ स्कूल में खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि स्वामी रामस्वरूप दास शास्त्री व डॉक्टर वी. के. शर्मा मुख्य अतिथि का स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एंड प्रमोशन समिति ने स्वागत किया। समिति द्वारा आयोजित स्टेट गेम में पुरे हरियाणा से लगभग एक हज़ार खिलाड़ी खेल प्रयोक्ता में हिस्सा लेने पहुंचे जिसमें ज्यादा संख्या में लड़कियों ने भाग लिया जिसमें बाहर से आए खिलाड़ियों के लिए स्कूल की तरफ से खाने पीने का ठहरने का विशेष प्रबंध किया गया। मुख्य कोच श्री बलदेव सिंह व कप्तान सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि इस चैंपियनशिप में कब्बडी, फुटबॉल, खो खो फुटबॉल व रेसलिंग कि प्रतियोगिताए शामिल हैं।