गुहला चीका राष्ट्रीय जनशक्ति मंच ने शहर में निकाली नशा विरोधी रैली ,
रैली में राजनीतिक दल और शहर के मुख्य समाजसेवीओने लिया हिस्सा ।
गुहला चीका नशा विरोधी दल राष्ट्रीय जनशक्ति मंच द्वारा सभी राजनीतिक दलों के संभावित उम्मीदवारों और समाजसेवी संस्थाओं के लोगों ने मिलकर एक जागरूक रैली आयोजन किया गया ।यह रैली भिवानी मंदिर चीका से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गो तक होते हुए दोबारा भिवानी मंदिर पहुंची इस दौरान राष्ट्रीय जनशक्ति मंच के संस्थापक सुरेंद्र बंसल ने बताया कि आज दिनांक 15 से 2019 को राष्ट्रीय जनशक्ति मंच ने नशे व भ्रष्टाचार के विरुद्ध चीका शहर में प्रदर्शन कर रैली निकाली और मंच के संस्थापक डॉ सुरेंद्र बंसल व प्रदेश अध्यक्ष सुखचैन सिंह एडवोकेट ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि जैसे कि हर जगह सफाई का महत्व है उसी प्रकार राजनीति में भी सफाई की जरूरत है आज के समय में राजनीति सेवा का माध्यम ना रह कर व्यापार बन गई है। नेता लोग पहले इसमें व्यापार की तरह पैसा लगाते हैं फिर कमाने के सोचते हैं । अगर राजनीति को स्वच्छ रखना है तो ईमानदार दयावान व कृतव्यनिष्ठ व्यक्तियों को टिकट देनी चाहिए । अगर भ्रष्ट व बेईमान व्यक्तियों को टिकट दी जाएगी तो जनता ने जिस तरह लोकसभा चुनाव में बहुत से नेताओं को उनकी औकात बता दी थी इसी तरह हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी जनता पार्टी नहीं बल्कि टिकट अर्थी को देखकर समझकर वोट देगी इसलिए अगर 70% और 80% के आंकड़े बनाने हैं तो भ्रष्ट व्यक्तियों को राजनीति से बाहर करें । उन्होंने कहा कि पार्टियां यह भी ध्यान रखें कि चुनाव के दौरान उनके उम्मीदवार वोट के बदले नशा यानी के शराब अफीम व स्मैक आदि ना पेश करें बल्कि अपनी मेहनत के बल पर वोट ले ।राष्ट्रीय जनशक्ति मंच इस तरह के उम्मीदवारों का बहिष्कार करेगा इस तरह का प्रदर्शन पर हल्के में मंच द्वारा किया जाएगा।