टोहाना- हरियाणा – गांव के बाहर एक जोड़ा सांप देखा गया, यह प्रजनन का समय है इसलिए अभी नही सोमवार को यहां से पकड कर दूर छोड़ा जाएगा इन्हें- वाईड लाईफ 
गांव जमालूपर शेखा के बाहर माईनर किनारे देखे गया अन्तक्रिया में लिप्त सांप का जोडा, पास में ही एक बहुतकनीकी संस्थान, वाईड लाईफ को दी गई सुचना, अभी समय उचित नहीं, सोमवार को किया जाएगा रेस्कूय। 
उपमण्डल के गांव जमालपूर में एक नाग-नागिन अन्तक्रिया में लिप्त देखे गए जिसका सुचना टोहाना के वल्र्ड लाईफ कार्यकर्ता को दी गई तो वो मौके पर पहुचे व इसकी विडियों बना कर जिला के वल्र्ड लाईफ अधिकारियों को भेजी गई जिसके बाद उन्होनें बतााय कि यह समय इनके प्रजनन का समय है। इस समय इन्हें पकडना ठीक नहीं होता बेहतर है कि दो दिन इनजार किया जाए क्योकि अगर इन्हें अभी पकडा गया तो यह गुस्से में नुकसान पहुचा सकते है साथ में इन्हें भी नुकसान पहुच सकता है। इस वाक्या की सुचना इसके नजदीक के पालिटैक कॉलेज के प्राचार्य के द्वारा वाईड लाईफ कार्यकर्ता को दी गई थी क्योकि यह कॉलेज 15जुलाई से नए सत्र के लिए खुल रहा है उन्हें इसका डरा सता रहा था कि कही कॉलेज खुलने के बाद इस जाडे से कोई नुकसान न हो जाए। ऐसी सिथती को दख्ेखते हुए वाईड लाईफ कार्यकर्ता ने पालिटैकनीक कॉलेज की प्राथमिक कीट में जहररोधी दवा को रखवा दिया है जिससे अगर भविष्य में भी ऐसी कोई घटना हो तो उससे निपटा जा सके। अभी सोमवार के बाद अगर ये जोड़ा यहां देखा जाता है तो इसे पकड कर यहां से दूर भेजा जाएगा पर फिलहाल इसके बारे में कॉलेज गार्ड को सुचित कर दिया गया है कि वो इसके देखे जा रहे स्थान व बिल के आस-पास किसी को जाने न दे। 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here