टोहाना
बबू मान रेडिवियर शौरूम का उदघाटन करने के लिए लोक गायक बबू मान टोहाना पहुंचे इस दौरान सैकड़ों की सखंया में उनके चाहनेे वाला का तांता लगा रहा। शौरूम में पहुंचने पर बबू मान का भव्य स्वागत किया गया।बबू मान ने रीबन काट कर शौरूम का शुभारंभ किया।
बायट: लोक गायक बबू मान ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा ऐसे शौरूमों का खुलना युवा पीड़ी रोजगार मुहेया करवाना है कम कमिशन पर अधिक लाभ से एक शौरूम पर लगभ्भग पांच लोगों को रोजगार मिलता है जिससे देश में बेरोजगारी समाप्त करने का हमारा प्रयास है। उन्होने कहा कि प्रत्येक सक्षम आदमी को युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए आगे आना चाहिए। पंजाब में नशे के सवाल पर मिडिया को ही नसीयत देते हुए कहा कि मिडिया पोस्टीव कवरेज करने का प्रयास करे मिडिया सदेव नेगटीव बात ही उठाता है। उसे इस ओर सोचना चाहिए। उनकी माने तो जो माल विदेशों से बनकर आता है हमें उसे खरीदते है अगर हरियाणा व पंजाब का बना माल हमारे लोग खरीदने लगे तो युवाओं को रोजगार बढ़ेगा वह काम में व्यस्त रहेंगे ओर कुछ सोचने का मौका ही नही मिलेगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here