टोहाना –
डेगू व मलेरिया के लारवा के लिए दस टीमों को किया गठन, गमले, फ्रीज, कुलर सहित अन्य वस्तुओं की हो रही है जांच, 4255 घरों में हो चुकी है अब तक जांच, अभी तक मिला है 17घरों में डेगू का लारवा, इन्ही17 घरों को दिया गया है नोटिस, अब तक 95 केस बुखार के पिछले तीन महीनें में आए है, स्थिती कन्ट्रोल में, पंाच बिड्रिग चेकर भी किए गए है नियुक्त, सबसे पहले हाई रिस्क जोन में किया गया है सर्वे
टोहाना में अब तक डेगू व मलेरिया के लारवा को पनपने से रोकने के लिए नागरिक अस्ताल टोहाना के द्वारा 10टीमों का गठन कर कार्य शुरू कर दिया गया था जिसमें अब तक सुचना के मुताबिक 4255 घरों की जांच का कार्य पुरा हो चुका है। इस बार पांच बिड्रिग चेकर भ्भी लगाए गए है जो घर-घर जाकर गहनता से लारवा की जांच में जुटे है। इन कार्यकर्ताओ के द्वारा लारवा पाए जाने पर मौके पर उसे नष्ट किया जाता है इसके बारे में जागरूक करते हुए जानकारी भी प्रदान की जाती है। अब तक टोहाना में 17घरों को यह नोटिस दिया जा चुका है। बता दे कि टोहाना में गत वर्षो में भयंकर रूप से डेगू फैला था जिसके चलते हाई रिस्क ऐरिया में नागरिक अस्पताल की निगाह लगातार बनी हुई है। नागरिक अस्पताल के एसएमओ डा.हरविन्द्र सागू ने बतया कि उनकी निगाह हर बुखार से पिडित व्यक्ति पर बनी रहती है ताकि प्राथमिक तौर पर इसका उपचार किया जाए उन्होनें बताया कि पिछले तीन माह में उनके पास 95 केस बुखार के आए है। उन्हानें कहा कि अब अगली कडी में नगरपरिषद को निर्देश जारी किए गए है कि वो फोगिग का कार्य भी अतिशिघ्र शुरू कर दे ताकि लारवा पनप न पाए।