गुहला चीका के अलग अलग जगहों पर ईदगाह व मस्जिदों में अदा की गई नमाज़, जानकारी देते हुए मुस्लिम समुदाय से जिला प्रधान सलीम खान व कवाल दीन ने बताया कि ईद उल फितर के एक महीने पहले रोजा रखा जाता है उसके बाद आज के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग आपसी भाईचारे ईद की नवाज मस्जिदों और ईदगाह में अदा करते हैं इस पावन पर्व पर आज के दिन घरों में सवैया और मीठे पकवान तैयार किए जाते हैं व एक दूसरे के गले लग ईद की बधाई देते हैं उन्होंने बताया कि ईद उल फितर के अवसर पर देश में मौजूद प्रत्येक मुसलमान द्वारा देश मे चेन ओर अमन के लिए दुवाएँ मांगी जाती हैं नमाज़ के बाद सभी लोगो ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी । इस दौरान विशेष दावत का प्रबंध किया गया ।