पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने विकलांगों को साइकिल दी और महिलाओं को सिलाई मशीनें दी पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने वहीं अच्छे काम करने वालों को सम्मानित भी किया गया वहीं पटियाला के अलग-अलग महकमा द्वारा झांकियां तैयार की गई थी और वही स्कूली विद्यार्थियों ने भी परेड में हिस्सा लिया पंजाब के मुख्यमंत्री को पंजाब पुलिस के द्वारा सलामी देते हुए पटियाला पुलिस के जवान और एनसीसी स्टूडेंट ने पंजाब के मुख्यमंत्री को सलामी दी परेड के दौरान फ्रीडम फाइटर के परिवार के लोगों को पंजाब के मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया शॉल और मिठाई का डब्बा देकर
अमरिन्दर सिंहः ने 70वे गणतंत्र दिवस मोके झण्डा फहराया, उन्होंने कहा ,1950 में हमने सविधान अपनाया था, पंजाब में कांग्रेस।सरकार ने जो वायदे किये थे, वह पूरे करेंगे, नौजवानों व किसानी को मजबूत करना होगा तभी देश मजबूत होगा,
किसानों के और भी कर्जे माफ करेगी, कर्जे माफ करने से हलल नही होगा बल्कि केंद्र सरकार को भी किसानी के।मदद के लिए आगे आना होगा,अगर fci गेंहू नही उठाएगी तो हमे कुझ और करना पड़ेगा,
घर घर रोजगार के तहत लाखो को रोजगार दिया हर रोज हम तकरीबन 700 के करीब को रोज़गार दे रहे है
1263 करोड़ रुपये हमने मनरेगा को दिया है
हर महीने सरबत विकास कैम्प कग रहे है
नशे को पूरी तरह खत्म करेंगे स्पेशल टास्क फोर्स अच्छा काम कर रही है
नशे के खिलाफ बड़ी प्रोग्राम बनाया है जिसमे 5,5 बचों का गरुप्प बनाया है,
सड़को 31हजार किलोमीटर, पर काम कर रही है,200 करोड़ की ऐक्रेट्सन हो जाएगी
: पँजाब सरकार ने पाकिस्तान सरकार के साथ तालमेल कर लांघा खोलने।की तैयारी हो रही है
: मनमोहन सिंहः की सरकार ने 2004 में लांघा खोलने की बात कही थी,
550 पौधे लगाने के लिए कहा 500 साला पर्व को समर्पित होगा