टोहाना –
7 अगस्त को ट्रास्पोर्ट की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में रोडवेज कर्मी भी होगे शामिल,
राज्यसभा में पारित बिल बेहद घातक है आम जनता के लिए बोले कर्मचारी नेता,
बिल लागू हुआ तो देश-प्रदेश में नहीं बचेगी कोई ट्रास्पोर्ट
राज्यसभा में पारित हो रहे मोटर एक्मीटमेंट बिल के विरोध में हरियाणा के रोडवेज के कर्मचारी भी हुंकार भर रहे है जिसको लेकर आज टोहाना की रोडवेज कर्मशाला में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कर्मचारियों ने सरकार व बिल के विरोध में जमकर नारेबाजी की। उन्होनें बताया कि रोडवेज की सयुक्त संघर्ष समिति इसके विरोध में उतर चुकी है। प्रदेश के कर्मचारी नेताओं ने चेताआ कि वो सरकार इस बिल को वापिस ले वो किसी भी किममत पर इसे लागू नहीं होने देगे।
रामआसरे यादव जरनल सैक्ट्ररी हरियाणा ने बताया कि 7 अगस्त को राष्ट्रव्यापी ट्रास्पोर्ट की हड़ताल करने जा रहे है क्योकि भारत सरकार ने जो मोटर वहीकल एक्ट में बदलाव किया है राज्यसभा में पेश किया है उसका हम विरोध करते है। क्योकि अगर यह बिल पास हुआ तो हिन्दुस्तान में कोई स्टेट ट्रास्पोर्ट नहीं बचेगी। जो चालक है उनपर हैवी पनेलटी लगाई जा रही है जो परमिट देने की बात है उसे भी बदला जा रहा है आम लोगों के लिए यह एक घातक बिल है। इसलिए हम इसका विरोध करेगे हम अपना सचालन बन्द करेग व केवल रोडवेज नहीं सरकारी व प्राईवेट सभी इसका विरोध करेगे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here