गुहला चीका के उपमंडल गांव कलर माजरा में बिजली विभाग द्वारा खुले दरबार का आयोजन किया गया मौके पर मौजूद रहे SDM सुरेंद्र पाल शर्मा व एक्शन PC सैनी, एसडीओ राहुल वर्मा रहे मौके पर मौजूद ग्राम स्वराज अभियान स्कीम के तहत ग्राम कलर माजरा में ₹200 में बिजली के कनेक्शन दिए गए और बाकी की राशिआसान 12 किस्तों में ली जाएगी जो LED बलव बिजली विभाग द्वारा Rs.70 में दी जाती थी आज शवराज स्कीम के तहत मात्र Rs.50 में दी जा रही है यह स्कीम लगभग 5 से 6 दिन चलेगी आज भी तीन से चार गावो में खुला दरबार का आयोजन किया गया

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here