कैथल
आईएस अधिकारी दीप-सिखा की प्रेरणा से कैथल की बेटी हरियाणा में टॉप
– 12वी कक्षा में 500 में से 484 अंक लेकर हरियाणा में कॉमर्स में किया टॉप
– घर व स्कूल में खुशी की लहर
बेटी बचाओ बेटी पढाओ की मुहीम में बेटियों ने प्रदेशभर में एक बार फिर अपना परचम फ़हराया है,,शुक्रवार को घोषित हुए हरियाणा बोर्ड के 12वी कक्षा के परीक्षा परिणामों में कैथल जिले की छात्रा मोनिका ने 500 में से 484 अंक लेकर कॉमर्स संकाय में प्रदेशभर में टॉप किया है मोनिका के टॉपर बनने के बाद उसके घर व स्कूल में खुशी का माहौल है,, स्कूल में टीचरों ने तो वहीं घर में परिवार वालों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई, मोनिका के टॉपर बनने से उसके स्कूल में भी अध्यापकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई।
टॉपर रही मोनिका ने बताया कि उसने शहर के जाखौली अड्डा स्थित सरकारी कन्या स्कूल से ही अपनी 12वी की पढाई पूरी की है वही अपनी सफलता के बारे में बात करते हुए छात्रा मोनिका ने बताया कि उनकी प्रेरणा स्त्रोत आई.एस अधिकारी दीपा सिखा रही है जंहा से उन्हें पढाई में मन लगाने की प्रेरणा मिली उस समय मोनिका नौंवी कक्षा की छात्र थी और आई.एस अधिकारी दीपा सिखा के पिता भीम सिंह सरकारी स्कूल में मोनिका को अग्रेंजी विषय पढ़ाते थे। मोनिका ने कहा कि जब उसे दीप सिखा के आईएस बनने का पता चला तो उसके मन में पढ़ाई की ओर अधिक ध्यान देने के लिए रुचि बनी जिसके बाद मोनिका ने बताया कि उसने अपनी पढ़ाई को जारी रखने के लिए रोजाना स्कूल के बाद लगातार तीन से चार घंटे तक पढ़ाई करने की आदत डाली,
छात्रा के पिता संजीव जिंदल ने बताया की परीक्षा के समय मोनिका रात को ढाई बजे उठकर परीक्षा की त्यारी करती थी और घर में भी वो अपनी माँ के साथ घर के कामकाज में हाथ बंटाती है उन्होंने कहा की ऐसा नहीं है की अगर बच्चा प्राइवेट स्कूल में पढाई कर तो अच्छे नंबर ले सकते है ये तो बच्चे की लग्न पर ही निर्भर करता है